नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- देश में लोगों के कर्ज लेने के तरीकों में बड़ा बदलाव आया है। एफडी और Gold पर कर्ज लेने की वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। आरबीआई के नए आंकड़ों के अनुसार, सालाना आधार पर एफडी पर कर्ज लेने वाले दोगुना और गोल्ड लोन लेने वाले तीन गुना तक बढ़ गए हैं। यह आंकड़ा बीते माह जुलाई का है। आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2024 में स्वर्ण आभूषण गिरवी रख लिए गए कर्ज (गोल्ड लोन) की वृद्धि दर 39 फीसदी थी, जो जुलाई 2025 में बढ़कर 122 फीसदी तक पहुंच गई। इस दौरान बैंकों द्वारा बांटे गए गोल्ड लोन का आंकड़ा 2.94 लाख करोड़ से अधिक हो गया है। जबकि पिछले वर्ष यह रकम 1.32 लाख करोड़ रुपये थी। इसी तरह, एफडी के बदले लिए जाने वाले कर्ज की वृद्धि दर भी पिछले साल के 8.9 फीसदी से बढ़कर 16.7 फीसदी हो गई है। इस दौरान 1.40 लाख करोड़ के लोन जारी किए गए...