अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के दृष्तिगत एफडीए की कार्यवाही जारी है। बुधवार को बांके बिहारी स्वीट्स, खिरनी गेट की सोशल मीडिया पर फफूंद लगी मिठाई की वीडियो वायरल हो गई। जिसका संज्ञान लेते हुए एफडीए की टीम द्वारा फर्म पर पहुंची। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय दीनानाथ यादव ने बताया कि सोशल मीडिया का संज्ञान लेते हुए खिरनी गेट स्थित बांके बिहारी स्वीट्स का सघन निरीक्षण किया गया। मौके पर उपलब्ध बूँदी लड्डू एवं बर्फी की गुणवत्ता जाँच के लिए संदेह के आधार पर दो नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए। जिसकी जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, महेश क...