अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़। जन्माष्टमी से पूर्व डीएम संजीव रंजन के निर्देशों के क्रम में एफडीए की टीम ने जिलेभर में खाद्य पदार्थों के नमूने भरे। अभियान के अंतर्गत दूध, पनीर, खोया, मिष्ठान, तेल, मसाले, नमकीन, सूजी, बेसन व विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा दीनानाथ यादव ने बताया कुल 10 विभिन्न स्थानों से नमूने लिए गए, जिनमें दूध, पनीर, मिठाई, तेल, सूजी, बेसन एवं मसाले शामिल हैं। प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर यदि कोई भी नमूना खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अनुरूप नहीं पाया जाता है तो संबंधित खाद्य व्यवसायी के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं से अपील है कि वे त्योहारों के समय खाद्य पदार्थ खरीदते समय विशेष सतर्कता बरतें, ब्रांडेड एवं पैक्ड सामग्री ...