अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। श्रावण मास से पूर्व मिलावटखोरों पर अंकुश लगाने के लिए एफडीए द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को टीम ने कांवड़ मार्ग पर खान-पान की दुकानों पर खाद्य पदार्थों के नमूने भरने के साथ ही रेट लिस्ट व एफडीए से जारी लाइसेंस प्रदर्शित कराए। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय दीननाथ यादव ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर सभी ढाबों, रेस्टोरेंट व अन्य खानपान के विक्रेताओं को रेट लिस्ट व लाइसेंस प्रदर्शित करने के संबंध में बता दिया गया है। सोमवार को टीम ने रामघाट रोड, जीटी रोड आदि स्थानों पर इसका पालन भी कराया। इसके अलावा टीम ने पनीर, दूध आदि के नमूने भी भरे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...