एटा, जुलाई 22 -- एफडीएफसी का बैंक मैनेजर बनकर युवक को ग्राहक सेवा केन्द्र खुलवाने का झांसा दिया और पीड़ित से रूपये ठग लिए। मामले में साइबर थाना में जाकर अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना अवागढ़ के मोहल्ला कोलियान निवासी रितिक शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ माह पहले एक कॉल आई। कॉल उठाने पर बताया कि वह एचडीएफसी बैंक का मैनेजर है। पीड़ित ने जानकारी ली। इसी दौरान साइबर अपराधी ने ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने की बात कही। पीड़ित आरोपी के झांसे में आ गया। धीरे-धीरे करके साइबर अपराधी ने कई बार में खाते में 1.44 लाख रूपये पड़वा लिए। ग्राहक सेवा केन्द्र न खुलने पर पीड़ित ने जानकारी की। पता चला कि साइबर अपराध के शिकार हो गए है। मामले की शिकायत थाना साइबर क्राइम में की गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साइ...