पीलीभीत, मई 11 -- पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता निविदा में पहले से प्रयोग एफडीआर का उपयोग कर नगर पालिका प्रशासन को गुमराह करने के मामले में लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक विधिक परामर्श नहीं दिया गया। नाराज नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष गुप्ता ने इस पर रिमाइंडर जारी कर दिया है। जल्द से जल्द पत्राचार कर लिखित में जानकारी देने को कहा गया है। पहले से बंधक एफडीआर का नई निविदा में प्रयोग किए जाने का मामला नगर पालिका पीलीभीत के तत्कालीन जेई इंद्रजीत सिंह ने पकड़ा था। इसकी रिपोर्ट बना कर मार्च माह में अधिशासी अधिकारी को दी गई थी। प्रभारी ईओ ने इस पर सख्ती करते हुए नोटिस जारी किया था और निर्माण फर्म मे. एएस इंटरप्राइजेज, पलक अग्रवाल की फर्म, मे. श्रीशपाल ठेकेदार और मे. संध्या ट्रेडर्स से जवाब तलब किया था। जवाब मिलने पर अंसतुष्ट नगर पालिका के प्...