लखनऊ, जुलाई 17 -- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा पीएमजीएसवाई की सड़कों के निर्माण में एफडीआर तकनीक के नये एसओआर (सेड्यूल ऑफ रेट) को मंजूरी दी है। सड़क निर्माण कार्यो के तकनीकी विशेषज्ञों, संस्थाओं आदि के विश्लेषण व अध्ययन के बाद एफडीआर बेस के निर्माण में प्रस्तुत दरों में लगभग एक हजार रुपये प्रति घनमीटर की कमी आने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है। इस प्रकार पूर्व के प्रस्तावों में प्रयोग की गयी एफडीआर बेस की दर 3760 रुपये के स्थान पर नई आगणित दर 2784 रुपये प्रति घनमीटर किये जाने के राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के प्रस्ताव को उपमुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है। इससे पीएमजीएसवाई के तहत एफडीआर बेस तकनीक से बनायी जा रही सड़कों की लागत में और कमी आएगी। बचत की धनराशि से और ग्रामीण सड़कें व उन पर अवस्थापना सुविधाओं के क...