देवरिया, जुलाई 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। एफडीआई, कर्मचारियों की भर्ती बंद करने, ओपीएस समेत अनेक मुद्दों को लेकर बैंक, एलआईसी और डॉक विभाग के कर्मचारियों ने बुधवार को हड़ताल किया। शाखाओं पर धरना देकर संस्था और कर्मचारी हितों के खिलाफ मनमाने नियम बनाये जाने पर अपना विरोध दर्ज कराया। हड़ताल में यूपी बैंक एम्प्लाइज यूनियन, ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक संघ समेत अनेक संगठन शामिल रहे। यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले बैंक कर्मी स्टेशन रोड पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा के सामने एकत्रित हुए। उन्होंने निजीकरण, विनिवेश और आउटसोर्सिंग सिस्टम के तहत कर्मचारियों की तैनाती को लेकर विरोध दर्ज कराया। जिला मंत्री रैश्री प्रसाद ने कहाकि सरकार की नीतियां संपत्ति को कुछ उद्योगपतियों के हाथों में सौंप रही है। इससे महं...