छपरा, दिसम्बर 18 -- फोटो 7 : गुरुवार को बैंक और बीमा संगठन के राष्ट्रीय आहवान पर एल आईसीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते कर्मी छपरा । बैंक व बीमा संगठन के राष्ट्रीय आह्वान पर बैंक व बीमा के कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर एल आईसीसी के मुख्य गेट पर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस क्रम में बैंक व बीमा के कर्मियों ने बीमा में सौ प्रतिशत एफडीआई बिल वापस करने, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विनिवेश नहीं करने समेत कई अन्य मांगों के खिलाफ विरोध जता रहे थे। प्रर्दशन कर्मियों ने आम जनता के निवेश की सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग कर रहे थे।प्रदर्शन का नेतृत्व एलआईसी के हेमंत सत्यार्थी, कृष्णा कुमार, गजेंद्र सिंह, अविनाश कुमार , आकाश राज, अभिषेक,श्रेया,विजय लक्ष्मी, संगीता, निकिता सहित बिहार प्रोविंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन छपरा के सचिव मन...