संतकबीरनगर, जुलाई 10 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एफडीआई, श्रम विरोध कानूों के खिलाफ बुधवार को भारत बंद के क्रम में जिले के एलआईसी कर्मियों ने भी धरना प्रदर्शन किया। खलीलाबाद इकाई के महामंत्री कामरेड नीरज यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीमा कर्मचारियों का वेतन, एफडीआई, भर्ती धोखा और श्रम विरोध कानूनों के खिलाफ वृहद आन्दोलन का आगाज हुआ है। यह संघर्ष सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ है। जीडी आईयू के संयुक्त मंत्री कामरेड शशांक त्रिपाठी ने सभा को संभोभित करते हुए कहा की यह सरकार राष्ट्रीय संपत्ति बेचने, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने और श्रमिकों को आधुनिक गुलाम बनाने का कार्य कर रही है। कामरेड गोपाल शरण पाठक ने सभा में कहा कि सौ प्रतिशत एफडीआई का तत्काल रद्दीकरण किया जाना चाहिए। विदेशी पूंजी को राष्ट्रीय बचत पर कब्जे की इजाजत नह...