बुलंदशहर, जुलाई 25 -- खुर्जा। ब्रिटेन और भारत के बीच हुए एफटीए (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) से खुर्जा की पॉटरी उद्योग को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही ब्रिटेन के बाजार में पॉटरी उत्पादों की मांग बढ़ेगी। इसको लेकर उद्यमियों के बीच खुशी है। भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए हुआ है। जिसके तहत भारत से ब्रिटेन जाने वाले पॉटरी उत्पादों पर जीरो टैरिफ टैक्स रहेगा। इसके फलस्वरूप ब्रिटेन के बाजार में खुर्जा की पॉटरी अधिक दिखाई देगी। इससे पॉटरी उत्पादों की मांग बढ़ेगी। जिससे खुर्जा के उद्यमियों को सीधा लाभ मिलेगा। ब्रिटेन के बाजार में खुर्जा के दादू पॉटरी, छतवाल पॉटरी, मिन्हास पॉटरी और सिस्टा इंटरनेशनल पॉटरी सहित विभिन्न पॉटरियों में बनने वाले उतपाद विदेशों में जाते हैं। यहां से ब्रिटेन के लिए भी पॉटरी उत्पाद जाते हैं। एसे में टैरिफ टैक्स नहीं लगने से ब्रिटेन में पॉ...