रामगढ़, दिसम्बर 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि यामाहा की आकर्षक ऑफ़र्स और आधुनिक तकनीक से लैस बाइकें ग्राहकों को खूब लुभा रही हैं। इसी कड़ी में शिवम् बाइक्स ब्लू स्क्वायर शोरूम, रामगढ़ में गुरुवार को ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। शोरूम से विजय रविदास ने एफजेडएस मॉडल की बाइक खरीदी, जिसके साथ उन्हें कंपनी की ओर से उपहार स्वरूप मिक्सर जूसर प्रदान किया गया। वहीं, इशिका प्रवीन ने यामाहा फैससिनो स्कूटर की खरीद पर आकर्षक गिफ्ट हासिल किया। नई बाइक और स्कूटर की डिलीवरी के दौरान शोरूम में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। ग्राहकों ने यामाहा की नई तकनीक, माइलेज और भरोसे को खरीद का मुख्य कारण बताया। मौके पर अतहर अली, जितेंद्र कुमार, संदीप करमाली, पावेल कुमार, रविकांत साहू, पिंटू करमाली, जावेद अख्तर, अलाउद्दीन अंसारी, मनोज करमाली, गुड़िया कुमारी,...