नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Stock Market Updates: एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने आज 2 जुलाई, बुधवार को शेयर मार्केट को बताया कि उसे रिलायंस इंडस्ट्रीज से जामनगर, गुजरात में सिविल और स्ट्रक्चरल काम के लिए 175 करोड़ रुपये के ठेके का Letter of Commitment मिला है। यह जानकारी शेयर बाजार में दाखिल एक फाइलिंग में सामने आई। इस अपडेट के बावजूद एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर करीब सवा फीसद नीचे 428 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।कैसे होगा भुगतान इस काम को पूरा करने की समयसीमा दोनों कंपनियां आपस में तय करेंगी। हालांकि, ठेके का अनुमानित मूल्य 175 करोड़ रुपये है, लेकिन भुगतान असल में हुए काम के हिसाब से किया जाएगा।भविष्य की योजनाएं मई में एफकॉन्स के प्रबंध निदेशक पारामासिवन श्रीनिवासन ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया था कि वित्त वर्ष 2025 में कमजोर प्रदर्शन के बाद कंपनी F...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.