लातेहार, दिसम्बर 8 -- चंदवा,प्रतिनिधि। टोरी जंक्शन पर निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज (एफओबी) के अधूरे कार्य को लेकर माकपा नेताओं ने सोमवार को निरीक्षण किया और रेलवे अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ा ऐतराज जताया। निरीक्षण के दौरान जिला सचिव रसीद मियां और वरिष्ठ नेता सह कामता पंसस अयुब खान ने कहा कि डीआरएम द्वारा प्लेटफॉर्म संख्या 5 के पास स्थित सात नंबर लाइन को शिफ्ट करने का आदेश काफी पहले जारी हो चुका है, लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा पालन न किए जाने के कारण एक वर्ष से निर्माण कार्य पूरी तरह बंद है। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2023 में शुरू हुए एफओबी का कार्य शुरुआती महीनों तक चलता रहा, लेकिन रेलवे लाइन शिफ्टिंग-ब्लॉक न मिलने से काम ठप हो गया। इससे प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों, खासकर स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी दिक्कतो...