प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज, संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन स्थित फुट ओवरब्रिज (एफओबी) नंबर तीन को मरम्मत कार्य के चलते अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। इससे पहले दिन ही यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। प्लेटफार्म पार करने के लिए यात्रियों को अब एफओबी नंबर दो और चार से होकर घूमकर जाना पड़ रहा है। सुबह से ही जंक्शन पर आने वाले यात्रियों को एफओबी नंबर तीन के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। वैकल्पिक मार्गों के संकेतक न होने से कई यात्री भ्रमित नजर आए। सबसे ज्यादा परेशानी उन स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों को हुई जो रोजाना इसी पुल का उपयोग करते हैं। गुरुवार दोपहर में स्कूली बच्चों की परेशानी सबसे ज्यादा देखने को मिली, जब दर्जनों बच्चे साइकिल लेकर सिविल लाइंस की ओर से एफओबी-3 पर पहुंचे। बैरिकेडिंग देखकर उन्हें साइकिल सहि...