फिरोजाबाद, नवम्बर 18 -- फिरोजाबाद। विधि संकाय एफएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद के विद्यार्थियों ने जिला कारागार का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने कारागार प्रशासन की कार्यप्रणाली, जेल मैनुअल तथा बंदियों के पुनर्वास एवं सुधार प्रक्रियाओं को समझा। उनसे संवाद स्थापित किया। विद्यार्थियों ने बंदियों की समस्याओं, कानूनी सहायता और जीवन परिस्थितियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। कुलाधिपति डॉ. दिलीप यादव, प्रतिकुलाधिपति डॉ योगेश यादव, ट्रस्टी डॉ. राहुल यादव एवं डॉ नितिन यादव, कुलपति प्रो. डॉ संजीव भारद्वाज, डायरेक्टर जनरल प्रो.डॉ अभिनव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में छात्रों ने भ्रमण किया। जिला कारागार के जेल अधीक्षक अमित चैधरी ने विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि कानून समाज का आधार है। एक अच...