लखनऊ, नवम्बर 20 -- दो प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों को दोबारा खोलने की अनुमति - 12 नवम्बर को छापेमारी के बाद लगाई गई थी रोक - सुधार के बाद जांच कर एफएसडीए ने मंजूरी दे दी लखनऊ प्रमुख संवाददाता एफएसडीए ने दो प्रतिष्ठित मिष्ठान प्रतिष्ठानों, क्लासिक राधे स्वीट्स और सियाराम स्वीट्स को दोबारा खाद्य पदार्थ बनाने और बेचने की अनुमति दे दी है। यह निर्देश, सुधार के बाद दिया गया है। दोनों प्रतिष्ठानों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे भविष्य में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे। इसके पूर्व 12 नवम्बर को दूसरे जिलों से आई अलग-अलग टीमों ने शहर में छापेमारी की थी। निरीक्षण के दौरान, महानगर गोल मार्केट स्थित क्लासिक राधे स्वीट्स और विशालखंड गोमती नगर स्थित सियाराम स्वीट्स में गंभीर कमियां पाई गईं थीं। इस कारण, दोनों खाद्य कारोबारकर...