लखनऊ, जुलाई 11 -- एफएसडीए के दो दर्जन से अधिक एफएसओ यानी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। साथ ही सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विजय प्रताप सिंह ने सात नवागंतुक एफएसओ को तैनाती क्षेत्र आवंटित किया है। एफएसडीए के अनुसार आलोक कुमार सिंह को मोहनलालगंज से मलिहाबाद, अवनीश कुमार सिंह को नगर निगम खाद्य सुरक्षा जोन 9 से जोन 19, पल्लवी यादव को जोन 11 से जोन 9 भेजा गया है। इसी तरह जितेंद्र पटेल को जोन 15 व छावनी क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार, नीतिका केशरी को जोन 10 से जोन 12, राजमणि प्रजापति को जोन 12 से जोन 14, सुप्रिया सिंह को जोन 14 से सदर तहसील, कमल कुमार को जोन 19 से जोन 21, सत्यवीर सिंह को जोन 22 से जोन 18, दिनेश कुमार शुक्ला को जोन 02, मोहम्मद साकिब को जोन 17, विनोद कुमार को 02 और जोन 16 से जोन 20 क्षेत्र दिया गया है। आजाद कुमार को ज...