बुलंदशहर, जुलाई 5 -- ग्रामीण क्षेत्रों के शौचालयों के मल को खाद में तब्दील करने के लिए पंचायत राज विभाग जिले में दो एफएसटीपी (फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट) का निर्माण कराएगा। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इन प्लांटों का निर्माण होगा। करीब दो करोड़ से अधिक की राशि निर्माण कार्य पर खर्च होगी। निर्माण होने के बाद लोगों को सेप्टिक टैंक खाली कराने की समस्या नहीं रहेगी। निर्माण शुरू कराने के लिए विभाग द्वारा भूमि की तलाश चल रही है। डीपीआरओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सैप्टिक टैंक के मल से खाद बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एफएसटीपी प्लांट लगाने का लक्ष्य मिला है। उन्होंने बताया कि इनका निर्माण उन गांवों की जमीन पर होगा जहां से जिले के सभी 16 ब्लॉक कवर हो सकें। जिन गांवों में भूजल स्तर काफी नीचे होगा वहां इनका निर्माण होगा। आबादी क्ष...