सिमडेगा, सितम्बर 17 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर खादय सुरक्षा विभाग के द्वारा मंगलवार को विभिन्न होटलो में जांच अभियान चलाया गया। एफएसओ प्रकाशचंद्र गुगी ने होटलो का निरीक्षण करते हुए होटल संचालक को निधार्रित मापदंड के अनुसार होटल संचालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कीचन में साफ सफाई, बर्तनो की साफ सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एफएसओ ने कहा कि किसी भी प्रकार की मिलावट, घटिया तेल एवं सामग्री का उपयोग बदार्शत नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा एवं मापदंड का पालन नहीं किए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। मिलावटी समान एंव एक्सपायरी प्रोडक्ट को दुकान में न रखे एफएसओ प्रकाश चंद्र गुगी ने कहा कि त्योहारो के सीजन में मिठाईयों की मांग अधिक रहती है। ऐसी स्थिति में कई होटल संचालक अधिक कमाई...