पलामू, सितम्बर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लव कुमार गुप्ता ने गुरुवार को मेदिनीनगर शहर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य बाज़ार में उपलब्ध खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही स्वच्छता की स्थिति का मूल्यांकन और मिलावट की रोकथाम के लिए अभियान को और तेज करने का निर्णय लिया। अभियान के तहत बाई पास रोड हाउसिंग कॉलोनी के प्रतिष्ठानों यथा रोहन चाव, आरएन फूड प्वाइंट एण्ड रेस्ट हाउस, लकी भोजनालय, राज बिरियानी एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठान का गहन निरीक्षण किया गया। रोहन चाव फैक्ट्री में सफाई की घोर कमी पाई गई एवं खाद्य संरक्षा अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा था जिसके कारण उनके लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया और सुधार लाने तक उत्पादन बंद करने का निर्देश दिया गया। आरएन फूड...