समस्तीपुर, अप्रैल 18 -- समस्तीपुर। आपराधिक वारदातों का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करने के लिए समस्तीपुर में विधि वज्ञिान प्रयोगशाला (एफएसएल) को स्थापित किया जा रहा है। पुलिस लाइन परिसर में इसका भवन करीब 90 फीसदी बनकर तैयार हो चुका है। आने वाले कुछ माह में इसे शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रयोगशाला के यहां बनने से जिले भर में कोई वारदात होने पर यहीं से टीम घटनास्थल पर जाकर जांच करेगी और प्रयोगशाला में रिपोर्ट तैयार करेगी। इससे वारदात होने के बाद जांच प्रक्रिया शुरू करने में समय की बर्बादी नहीं होगी। बता दें की नए आपराधिक कानूनों के तहत सात साल से अधिक की सजा वाले मामलों में एफएसएल जांच अनिवार्य कर दी गई है। जिसके कारण सैंपल जांच की मांग में तेजी आई है। इस मांग को पूरा करने के लिए अब जिले में ही आधुनिक सुविधाओं से लैस विधि वज्ञिान प्रयोगशाला स्...