मुजफ्फरपुर, मई 21 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। भुसाहीं में सोमवार को नदी से शव बरामद होने के बाद उर्वरक एवं पोल्ट्री व्यवसायी मुकेश कुमार उर्फ वकील की मौत का रहस्य एफएसएल रिपोर्ट आने पर ही खुलेगा। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, लेकिन अभी उसे सुरक्षित रखा गया है। एफएसएल रिपोर्ट के साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी जारी की जाएगी। व्यवसायी मुकेश रविवार तड़के चार बजे मोबाइल घर पर छोड़कर साइकिल से निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। सोमवार को उसका शव मिला। फिलहाल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस का मानना है कि घर से सड़क पर और सड़क से नदी में उतरने का सीसीटीवी फुटेज बताता है कि उसने आत्महत्या की है। मंगलवार तड़के साइकिल से अकेले ही निकला था। नदी किनारे पोल्ट्री फार्म के सीसीटीवी में पैदल ही नदी में उतारने का फुटेज क...