रांची, सितम्बर 8 -- रांची। विशेष संवाददाता फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के निदेशक, सहायक निदेशक और वरीय वैज्ञानिक की नियुक्ति के मामले में हाईकोर्ट ने जेपीएससी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। जस्टिस आर मुखोपाध्याय और जस्टिस प्रदीप कुमा श्रीवास्तव की अदालत ने मामले की सुनवाई आठ अक्तूबर को निर्धारित करते हुए जेपीएससी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जेपीएससी से पूछा कि इन पदों पर नियुक्ति नहीं किए जाने का कारण क्या है। इस मामले में अभी तक जवाब क्यों नहीं दाखिल किया जा सका है। जेपीएससी की ओर से बताया गया कि जवाब तैयार कर लिया गया है, लेकिन समयाभाव के कारण दाखिल नहीं किया जा सका। आयोग की ओर से कोर्ट को मौखिक बताया गया कि निदेशक के पद पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। पूर्व में राज्य...