गोरखपुर, नवम्बर 28 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता कागजों में मर चुके खोराबार के छितौना गांव निवासी रामकवल की वास्तविक पहचान में अभी कुछ दिन और समय लग सकता है। हाई कोर्ट के निर्देश पर रामकवल और उसके खिलाफ केस दर्ज कराने वाले रामसरन का ब्लड सैंपल लेकर एफएसएल ने डीएनए जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने सैंपल मिलने की कोर्ट को जानकारी भी दे दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगली तारीख में जांच रिपोर्ट आ सकती है। हाईकोर्ट की डबल बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है। दरअसल, रामकवल से जुड़ा यह मामला छितौना गांव की एक जमीन के बेचने के बाद सामने आया। जमीन मालिक असली रामकवल को मृत बताकर उनके भतीजे राम सरन ने खरीदार, उसकी पत्नी और रामकवल पर फर्जीवाड़ा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करा दिया। भतीजे का दावा है कि उसके चाचा रामकवल पुत्र विपत की मौत हो चुकी है। ...