मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। सदर थाना की पुलिस ने चार वर्ष पहले छापेमारी कर जो स्मैक जब्त किया वह एफएसएल जांच में खैनी (निकोटिन) निकला। विशेष कोर्ट (एनडीपीएस एक्ट)-संख्या एक के न्यायाधीश अमित कुमार सिंह ने साक्ष्य के अभाव में आरोपित सदर थाना के नंदपुरी निवासी विक्रम कुमार उर्फ विक्कू को बरी कर दिया है। लगभग सात महीने में यह दूसरा मामला है, जब एफएसएल जांच में स्मैक के बदले खैनी निकला। इससे पहले पिछले वर्ष अहियापुर थाना के कोल्हुआ पैगंबरपुर के परशुराम सहनी के पास से जब्त कथित स्मैक एफएसएल की जांच में खैनी निकला था। तब विशेष कोर्ट (एनडीपीएस एक्ट) संख्या-दो ने उसे दो जनवरी को बरी कर दिया था। विशेष कोर्ट ने फैसले की प्रति जिलाधिकारी को भेजने का निर्देश दिया है। आठ पुड़िया स्मैक के साथ सदर थानाध्यक्ष ने किया था गिरफ्तार : सदर थाना...