रांची, अक्टूबर 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य की फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) में निदेशक, सहायक निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक के पदों पर नियुक्ति में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है। जस्टिस आर मुखोपाध्याय और जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की खंडपीठ ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) से पूछा है कि नियुक्ति प्रक्रिया अब तक पूरी क्यों नहीं की गई और क्या इसमें कोई कठिनाई आ रही है। जेपीएससी की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरावाल और प्रिंस कुमार ने अदालत को बताया कि फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के निदेशक पद के लिए विज्ञापन पहले ही जारी किया जा चुका है और नियुक्ति प्रक्रिया प्रगति पर है। वहीं, सहायक निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक के पदों के लिए भी विज्ञापन प्रकाशित किया गया है और प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अदालत ने आयोग के जवाब को रि...