साहिबगंज, मई 26 -- साहिबगंज। राज्य स्तरीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम यहां हुए सिपाही सुरजित यादव की हत्या का राज खोलेगा। रांची से टीम 25-26 मई की देर रात को सड़क मार्ग से यहां पहुंची । यहां पहुंचते ही एफएसएल टीम में शामिल पदाधिकारी स्थानीय पुलिस को अनुसंधान में आवश्यक मदद करने जुट गई है। इस बीच एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य भी इकट्ठा किए। उसे जांच के लिए एफएसएल लैब में भेजा जाएगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से सटा पुलिस का दो मंजिला पुराना क्वार्टर है। उसमें उपर नीचे मिलाकर कुल चार क्वार्टर (फ्लैट) है। नीचे में दो परिवार रहता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उपर के एक क्वार्टर की चाबी सुरजित व एक अन्य जवान के साथ पास ही सामान्यत: रहता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरजित हत्याकांड की जांच कई एंगल पर...