मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मिठनपुरा थाना के तीनकोठिया मोहल्ला में 10 फरवरी 2023 की रात मो. जावेद उर्फ सिंकू के घर से जब्त तीन टाइम बमों की बैलिस्टिक जांच की रिपोर्ट सीआईडी को मिल गई है। सीआईडी ने इसको विशेष कोर्ट (एनडीपीएस एक्ट) संख्या एक में पेश किया है। प्रभारी विशेष लोक अभियोजक (एनडीपीएस एक्ट) मुकेश प्रसाद सिंह ने बताया कि एफएसएल में बम की बैलिस्टिक जांच कराई गई थी। इसकी रिपोर्ट में इसके टाइम बम होने की पुष्टि हुई है। इसे कोर्ट में पेश किया गया है। यह इस मामले में एक अहम साक्ष्य साबित हो सकता है। उधर, टाइम बम व स्मैक जब्ती मामले में गुरुवार को अमित कुमार सिंह के विशेष कोर्ट (एनडीपीएस एक्ट) में मिठनपुरा थाना में तैनात तत्कालीन सिपाही रीना कुमारी की गवाही हुई। रीना तीनकोठिया में जावेद के घर में हुई छापेमारी करने वाली पुलिस ट...