छपरा, मई 23 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। चुनाव आयोग से मिले गाइडलाइन के मुताबिक एफएलसी कार्य का प्रतिदिन जिला पदाधिकारी के स्तर पर निरीक्षण हो रहा है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार को आसन्न विधानसभा चुनाव में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने एफएलएसी की प्रक्रिया को पहले से तकनीकी रूप से अधिक सशक्त और पारदर्शी बनाया है। प्री एफएलएसी चेकिंग द्बारा मशीनों की त्रुटि को पहले ही डायग्नॉस्टिक मशीन द्बारा चिन्हित कर लिया जाता है। यह वैसा ही है जैसे रोग का पता ब्लड जांच से चिकित्सक पहले ही लगा लेते हैं। इससे चुनाव के समय मशीनों में आने वाली खराबी को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि समस्त कार्रवाई का वेब टेलीकास्ट किया जा रहा है...