सुल्तानपुर, अगस्त 6 -- भदैया, संवाददाता। बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को भदैया स्थित बीआरसी पर किया गया है। यह कार्यशाला लगभग महीने भर चलेगी। प्रशिक्षण में शिक्षकों को पठन-पाठन और बच्चों के पढ़ने के तरीके, गुणवत्ता और एनसीईआरटी पर आधारित पुस्तकों के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मिश्रा के अनुसार, शिक्षकों द्वारा छात्रों को बुनियादी शिक्षा देना आसान होगा। उनकी देखरेख में यह प्रशिक्षण संचालित हो रहा है। उन्होंने बताया कि छह चरणों में यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए ब्लॉक से 3 एआरपी और 2 रिसोर्स पर्सन को नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण देने में मुख्य रूप से एआरपी अखिलेश मिश्रा, अजय प्रताप सिंह, शैलेश मिश्रा एवं क...