साहिबगंज, मई 9 -- साहिबगंज। झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से एफएलएन चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिला के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता के तहत अंग्रेजी, हिन्दी व गणित विषयों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हुई थी। इसमें प्रत्येक जिला से कक्षा 02 से 05 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए संकुल, प्रखंड व जिला स्तर पर ऑनलाइन एवं मौखिक परीक्षा करायी गयी थी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षावार व विषयवार चयनित विद्यार्थी, शिक्षकों एवं संबंधित पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए पुरस्कार आदि भी दिये जायेंगे। विजेता प्रतिभागियों की सूची झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जिला को उपलब्ध करा दिया है। पुरस्कार के रूप में स्पोर्ट किट, इलेक्ट्रिक केतली, बीटी स्पीकर, थर्मस, स्मार्ट ...