धनबाद, फरवरी 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता वर्ड पावर चैंपियनशिप की तर्ज पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से पहली बार राज्यस्तरीय एफएलएन (फंडामेंटल लिटरेसी एंड न्यूमिरेसी) चैंपियनशिप का आयोजन कराया जा रहा है। गुरुवार को क्लस्टर स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम जारी कर दिया गया। धनबाद के 4841 छात्र-छात्राएं क्लस्टर राउंड में सफल हुए हैं। इनमें हिन्दी में 1192, इंग्लिश 1483 व गणित में 2166 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। अब ये छात्र प्रखंड स्तर प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। 1005 शिक्षकों ने भी क्वालीफाई किया है। एफएलएन चैंपियनशिप का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 2 से 5वीं तक के छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित करना और एफएलएन सीखने के उद्देश्यों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस प्रतियोगिता में राज्यस्तर पर कुल 72,...