गौरीगंज, अगस्त 11 -- शुकुल बाजार। संवाददाता निपुण भारत मिशन के तहत मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान (एफएलएन) योजना को धरातल पर उतारने के लिए बीएससी पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का तीसरा दिन सोमवार को संपन्न हुआ। इसका मकसद कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को पढ़ने, लिखने और गणना में दक्ष बनाना है। बीईओ शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत केंद्र सरकार ने निष्ठा-एफएलएन कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों का सर्वांगीण विकास और क्षमता वर्धन किया जा रहा है। ताकि प्रत्येक बच्चा बुनियादी कौशल में निपुण हो सके। संदर्भदाता डॉ. अजय त्रिपाठी, संदीप यादव, कमल शर्मा, अभिजीत श्रीवास्तव और दीप चंद्र कश्यप ने कक्षा को रोचक बनाने, विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाने और शिक्षण सामग्री के प्रभावी उपयोग के ...