बेगुसराय, मई 3 -- बेगूसराय संवाददाता: शनिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत रमजानपुर ग्राम में आज एफएमडी (खुरपका-मुंहपका) टीकाकरण कार्यक्रम के राउंड 5 का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य श्री सर्वेश कुमार ने किया। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार कुमुद ने बताया कि खुरपका और मुंहपका रोग एक तेजी से फैलने वाली वायरस जनित बीमारी है। ये पशुओं की उत्पादन क्षमता एवं कार्यक्षमता को बुरी तरह प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक एफएमडी को पूरी तरह समाप्त किया जाए और इसी उद्देश्य से नियमित रूप से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी चांदपुर के डॉ. धनंजय कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...