फरीदाबाद, अगस्त 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से स्ट्रीट लाइटों को लेकर एमएमडीए को एनओसी न मिलने के कारण योजना अधर में लटकी है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इन लाइटों को स्मार्ट लाइट में बदलने की योजना है। ऐसे में एनओसी न मिलने से परियोजना को पूरा करने में देरी हो रही है। दरअसल, एफएमडीए ने पिछले साल में शहरव्यापी स्ट्रीट लाइट को एससीएडीए आधारित स्मार्ट स्ट्रीट लाइट में बदलने और एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया था। इसके लिए को नगर निगम और एचएसवीपी पिछले साल पत्र भेजा गया था। छह महीने पहले दोबारा पत्र भेजा गया, लेकिन इसके बाद भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार, एफएमडीए ने 25 फरवरी 2025 और 16 अप्रैल 2025 को स्मरण-पत्र भ...