नोएडा, मई 26 -- नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के गांव यूसुफपुर चकसाबेरी निवासी रमेश चंद ने पुलिस को बताया कि 23 वर्षीय बेटा देव सेक्टर-63 स्थित जेबीएल कंपनी कंपनी में काम करता था। 25 मई की रात करीब 10 बजे वह पड़ोसी सोनू के साथ बैठकर अपने घर आ रहा था। सेक्टर-63 क्षेत्र में ही एफएनजी मार्ग पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए देव को टक्कर मार दी। हादसे में देव को गंभीर चोट आई। सोनू ने देव को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना सोनू ने परिजन को दी। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने देव को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान रात में ही चिकित्सकों ने देव को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है। हादस...