फरीदाबाद, मार्च 13 -- फरीदाबाद। शहर वासियों के लिए राहत की खबर है। चुनाव आचार संहिता के कारण लंबे समय से रुकी हुई पांच प्रमुख परियोजनाओं पर जल्द ही काम शुरू होगा, जिससे शहर का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और यातायात की समस्याओं से राहत मिलेगी। इन परियोजनाओं में एफएनजी (फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद) एक्सप्रेसवे, मंझावली पुल, बड़खल झील जीर्णोद्धार, ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के तहत एलिवेटेड फ्लाईओवर और ग्रेटर फरीदाबाद में रुकी हुई सड़कों का निर्माण शामिल है।इनका काम शुरू होने से ग्रेटर फरीदाबाद के ढाई लाख से अधिक निवासियों राहत मिलेगी। एक माह पहले नगर निगम चुनाव की घोषणा होने के बाद शहर में चल रहे सभी विकास कार्यों को रोक दिया गया था। इस दौरान नए टेंडर पर रोक लगा दी गई थी। आवश्यक कार्यों को छोड़कर जो कार्य जहां हैं वहीं रोक दिए गए थे।गुरुवार को मतगणना प्र...