महाराजगंज, सितम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने ग्राम स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के उद्देश्य से नई पहल करते हुए एफआरसी में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली 15 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों से जवाब-तलब किया। खराब प्रदर्शन पर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री की सेवा समाप्ति का निर्देश दिया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित एफआरसी योजना में सर्वाधिक खराब प्रदर्शन करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पूर्व में संविदा आधारित मानदेय सेवा समाप्त किए जाने के संदर्भ में निर्गत नोटिस दी गई थी। इस क्रम में उनको जिलाधिकारी कार्यालय में अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे किसी भी कर्मी की आवश्यकता विभाग को नहीं है, जो अपने दायित्वों के प्रति लापरवाह हैं। उन्होंने अंतिम चे...