बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- बुलंदशहर। हार्ट के मरीजों को एफआरयू पर इलाज की सुविधा देने के तैयारी की जा रही है। जिले की आठ एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) पर हार्ट के मरीजों को इलाज मुहैया कराने के लिए ईसीजी-मॉनिटर लगाए जाएंगे। इसके लिए 30 लाख रूपये की डिमांड भेजी गई है। दिसंबर महीने में मशीनों की खरीदारी की जाएगी। उम्मीद है जनवरी महीने से इलाज मिलने लगेगा। जनपद के अस्पतालों में हार्ट के मरीजों के लिए इलाज की सुविधा नहीं है। पहले जिला अस्पताल में ईसीजी होती थी, लेकिन टेक्नीशियन का तबादला होने पर ईसीजी की सुविधा भी बंद हो गई। अब फर्स्ट रेफरल यूनिट पर हार्ट की मरीजों को सुविधा मिलेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है। जिला अस्पताल, जटिया अस्पताल खुर्जा, संयुक्त अस्पताल सिकंदराबाद, 100 बेड राजकीय अस्पताल डिबाई और सामुदायिक स्वास्थ्य...