पीलीभीत, दिसम्बर 12 -- पीलीभीत। धान खरीद की प्रक्रिया के अंतर्गत समय से एफआरके की आपूर्ति न होने पर अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है। मामले में जांच के आदेश कर दिए गए है। इसके लिए बरेली संभाग के संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी ने बढ़ती शिकायतों पर संज्ञान लिया है। जिले के डीएफएमओ समेत शाहजहांपुर और बरेली के डीएफएमओ को जांच के निर्देश दिए हैं। जल्द ही अधिकारी अपनी रिपोर्ट देंगे। जिले में एक अक्टूबर से चल रही धान खरीद के क्रम में फोर्टिफाइड मैन्युफैक्चर्स द्वारा फोर्टिफाइड के बैच नंगबर को ब्लैक किए जाने की मिली शिकायत पर बरेली संभाग के संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने हैरानी व्यक्त की। उप्र राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय शुक्ला ने लिखित शिकायत कर इम्पैनल एफआरके निर्माताओं के नामों का उल्लेख करते हुए एफआरके के...