रांची, जून 17 -- खलारी, संवाददाता। रुढ़ीगत ग्रामसभा झुलनडीहा के अध्यक्ष झुब्बा उरांव और सचिव सुशील टोप्पो ने चतरा उपायुक्त को पत्र लिखकर झुलनडीहा गांव में वनाधिकार कानून (एफआरए) के तहत प्राप्त एनओसी को फर्जी करार दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की बिना सहमति के यह एनओसी जारी किया गया है, जो पूर्णतः अवैध है। दोनों प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि इस फर्जी एनओसी को तत्काल रद्द किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...