हरदोई, जनवरी 4 -- हरदोई। पोषाहार वितरण में पारदर्शिता और गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए बाल विकास विभाग ने तकनीक का प्रयोग किया है। पोषाहार वितरण में एफआरएस (चेहरा प्रमाणीकरण) के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया बीते माह आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं एवं बच्चों को दिए जाने वाले राशन का शत-प्रतिशत वितरण एफआरएस के माध्यम से किया गया, जिससे संभावित फर्जीवाड़े और अपात्र वितरण पर पूरी तरह रोक लगी है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, पुराने राशन वितरण के मुकाबले एफआरएस प्रणाली से लगभग 38 प्रतिशत पोषाहार की बचत हुई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि यह बचा हुआ पोषाहार पूरी तरह सुरक्षित है और आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुरक्षित है जिसे चालू माह में वितरित किए जाने वाले राशन के साथ समायोज...