पूर्णिया, जुलाई 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिले में आंगनबाड़ी सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। गुरुवार को बायसी प्रखंड स्थित सीडीपीओ कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वरीय उप समाहर्ता सह आईसीडीएस डीपीओ डेजी रानी ने एफआरएस (फूड रेस्पॉन्स सिस्टम) के अंतर्गत शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाली 20 सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जिले में एफआरएस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली चार महिला पर्यवेक्षिकाओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीपीओ ने संबोधित करते कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों की भूमिका समाज के भविष्य यानी बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा की दिशा में मार्गदर्शन देने वाली होती है। उन्होंने सभी कर्मियों से अपील करते हुए कहा ...