कन्नौज, दिसम्बर 26 -- कन्नौज,संवाददाता। अनुपूरक पुष्टाहार वितरण के मामले में एफआरएस प्रणाली में लापरवाही सामने आई है। जिले के कुल 84,689 पंजीकृत लाभार्थियों में से केवल 18.73 प्रतिशत को ही वितरण किया गया, जबकि शेष लाभार्थियों तक पोषण सामग्री नहीं पहुंच पाई। परियोजनावार आंकड़ों पर गौर करें तो सौरिख में 9,165 में से केवल 1.70 प्रतिशत, कन्नौज ग्रामीण में 6.21 प्रतिशत, उमर्दा में 4.44 प्रतिशत और जलालाबाद में 17.14 प्रतिशत लाभार्थियों तक ही पुष्टाहार पहुंचा। छिबरामऊ 39.09 प्रतिशत, तालग्राम 30.69 प्रतिशत और गुगरापुर 29.11 प्रतिशत को छोड़कर अधिकांश विकास खंडों में वितरण बेहद कम रहा। निदेशक ने इस लापवाही पर कड़ा रोष व्यक्त किया और निर्देश दिए कि भविष्य में केवल एफआरएस प्रणाली के माध्यम से वितरण किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और प्रभारी सहायि...