बांका, मार्च 21 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा एफआरएस के माध्यम से पोषाहार वितरण के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। धरने का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष ने किया, और इस दौरान कई सेविकाओं ने अपनी समस्याओं को सामने रखा। सेविकाओं का कहना था कि चेहरे की पहचान प्रणाली (एफआरएस) के तहत काम करने में उन्हें लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि संघ द्वारा बार-बार विभाग को इस सिस्टम से संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन विभाग इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इसके बावजूद, विभाग द्वारा सेविकाओं पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है, जिससे उनके कार्य में कठ...