कोडरमा, अगस्त 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सीटू से संबद्ध अखिल भारतीय आंगनबाड़ी वर्कर एंड हेल्पर फेडरेशन (आईफा) के प्रतिनिधिमंडल ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की। बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने एफआरएस (फिक्स्ड रिस्पॉन्स सिस्टम) से जुड़ी समस्याओं समेत मानदेय वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा और पेंशन जैसी कई मांगों को मंत्री के समक्ष रखा। वार्ता के बाद आईफा महासचिव ए. आर. सिंधु ने देशभर की आंगनबाड़ी सेविकाओं से एफआरएस, पोषण ट्रैकर और उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन तेज करने का आह्वान किया। उन्होंने घोषणा की कि 21 अगस्त को पूरे देश में एफआरएस के खिलाफ काला दिवस मनाया जाएगा। फेडरेशन की महासचिव ए. आर. सिंधु और राज्यसभा सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास के नेतृत्व में हुई बैठक में मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव ज्ञानेश भारती भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल मे...