देहरादून, जून 17 -- विस्तार प्रभाग वन अनुसंधान संस्थान में मंगलवार को जिला आयुर्वेद एवं यूनानी कार्यालय के सहयोग से कार्यालय येाग पर प्रशिक्षण व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारियों को आफिस में बैठे बैठे योग से लाभ लेने के बारे में बताया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता विस्तार प्रभाग प्रमुख और प्रभारी रिचा मिश्रा ने की। उन्होंने दैनिक कार्यालय कार्यों में स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों को शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज के स्थिर कार्य वातावरण में थोड़ी सी सजगता और छोटे-छोटे शारीरिक व्यायाम भी शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्पष्टता में उल्लेखनीय सुधार ला सकते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कार्यालय योग को अपनाने का आग्रह किया। जिससे न केवल उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आएंगे। इस...