देहरादून, नवम्बर 7 -- देहरादून। रजत जयंती समारोह से पूर्व नगर निगम की ओर से निरंतर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा एफआरआई के आसपास लगी फड़ ठेलियों को निगम के भूमि अनुभाग ने हटवा दिया है। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के आसपास अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। स्वास्थ्य अनुभाग को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित रूटों पर सफाई वाहनों का संचालन करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा नगर निगम कार्यालय के मुख्य भवन पर रजत जयंती समारोह से पूर्व लाइटें लगवाई गई हैं। सार्वजनिक स्थलों पर भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...