पाकुड़, अक्टूबर 10 -- पाकुड़ जिले ने एक बार फिर राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान स्थापित की है। नीति आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित "यूज केस फॉर नीति फॉर स्टेट" प्रतियोगिता में फाइनेंसियल इन्क्लूजन एवं स्किल डेवलपमेंट श्रेणी में पाकुड़ जिले को पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि जिले के लिए एक ऐतिहासिक एवं गौरवपूर्ण क्षण है। इस उपलब्धि के लिए उपायुक्त मनीष कुमार को दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिले में वित्तीय समावेशन, कौशल विकास तथा नवाचार के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना का प्रतीक है। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि यह सम्मान पाकुड़ की पूरी टीम, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं नागरिकों के सामूहिक...